Karwa Chauth 2021 Shubh Muhurat: करवा चौथ शुभ मुहूर्त 2021 | करवा चौथ पूजन शुभ मुहूर्त 2021 |Boldsky
  • 3 years ago
Karva Chauth 2021 date and time Every year on the Chaturthi of Krishna Paksha of Kartik month, women observe a Nirjala fast for the longevity of their husbands, this day is called Karva Chauth. Women break this fast after seeing the moon at night and seeing the husband's face with a sieve. This fast is observed on the Chaturthi of Krishna Paksha and this year this date is falling on Sunday, 24 October. It is believed that this time after 5 years on Karva Chauth, this auspicious yoga is being formed that the fast of Karva Chauth will be worshiped in Rohini Nakshatra. Apart from this, due to this fast on Sunday, the auspicious effect of this Sun God will also be on this fast. This time the Chaturthi date of Krishna Paksha of Kartik month is falling on 24th October. This day is falling on Sunday. This time the fast of Karva Chauth will be kept on October 24. Chaturthi Tithi will start on 24th October at 3:1 am on Sunday and will end on 25th October at 5:43 am. On the day of Karva Chauth, the time of moon rise is at 8.11 am. The auspicious time for worship will be from 06:55 to 08:51 on October 24, 2021

Karva Chauth 2021 date and time हर साल कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी के दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत करती हैं, इस दिन को करवाचौथ कहते हैं। रात में चांद का दीदार करने और चलनी से पति का चेहरा देखने के बाद महिलाएं यह व्रत तोड़ती हैं। कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी के दिन यह व्रत किया जाता है और इस साल यह तिथि 24 अक्‍टूबर रविवार को पड़ रही है। माना जा रहा है कि करवा चौथ पर इस बार 5 साल बाद यह शुभ योग बन रहा है कि करवा चौथ के व्रत की पूजा रोहिणी नक्षत्र में की जाएगी। इसके अलावा रविवार को यह व्रत होने से भी इस सूर्यदेव का शुभ प्रभाव भी इस व्रत पर पड़ेगा। कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी तिथि इस बार 24 अक्‍टूबर को पड़ रही है। इस दिन रविवार पड़ रहा है। इस बार करवा चौथ का व्रत 24 अक्‍टूबर को रखा जाएगा। चतुर्थी तिथि का आरंभ 24 अक्‍टूबर को रविवार सुबह 3 बजकर 1 मिनट पर होगा और समापन 25 अक्‍टूबर को सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर होगा। करवा चौथ के दिन चांद निकलने का समय 8 बजकर 11 मिनट पर है. पूजन के लिए शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर 2021 को शाम 06:55 से लेकर 08:51 तक रहेगा.

#KarwaChauth2021ShubhMuhurat
Recommended