Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 8/9/2021
2022 को लेकर अखिलेश यादव ने चला बड़ा दांव !
अखिलेश यादव की इस चाल की काट ढूढना मुश्किल !
केशव देव मौर्य के साथ अखिलेश ने खेली बड़ी बाजी !
अखिलेश के दांव से बैकफुट पर जा सकती है बीजेपी !
एक के बाद एक बड़े वादे भी अखिलेश यादव ने किए !
देखिए आखिर क्या अखिलेश यादव ने चला है दांव ?
देखिए क्या है अखिलेश यादव की बड़ी सियासी चाल ?
देखिए केशव देव मौर्य कैसे दिला सकते हैं सपा को बढ़त ?
अखिलेश यादव की चाल से क्या है बीजेपी को खतरा ?

उत्तर प्रदेश की सियासत में आज पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बड़ा दांव चला और अखिलेश यादव के दांव से सत्ताधारी पार्टी के साथ-साथ अन्य विपक्षी दल भी सन्न रह गए हैं…हालांकि जो दांव अखिलेश यादव ने चला है उसपर तमाम दल हो हल्ला कर रहे थे लेकिन अखिलेश यादव सबसे दो कदम आगे निकलेंगे ये किसी ने सोचा नहीं था और अखिलेश यादव की चाल से अब विपक्षी दलों को अपनी स्थिति कमजोर दिख रही है क्योंकि विरोधी दलों ने हो हल्ला कर माहौल तैयार तो किया था लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए वहीं अखिलेश यादव की चाल से बीजेपी खेमे में भी सनसनी का माहौल देखने को मिल रहा है…बीजेपी खेमे को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर अब क्या किया जाए…दरअसल उत्तर प्रदेश में जातिगत जनगमना और कोरोना काल में हुई मौतों को लेकर लंबे अरसे से बहस चल रही है लेकिन मामले पर अब अखिलेश यादव दो कदम आगे निकल गए हैं और उन्होंने वादा किया है कि उनकी सरकार बनते ही सबसे पहले कोरोना काल में हुई मौतों की जांच करवाई जाएगी…साथ ही जातिगत जनगणना को लेकर भी एक बड़ा एलान अखिलेश यादव ने कर दिया…महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य के साथ पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की और कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और महान दल की सरकार बनने जा रही है…हमारी सरकार बनने पर प्रदेश में सबसे पहले जातीय जनगणना कराई जाएगी…अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि हमारी सरकार बनी तो प्रदेश में कोरोना काल में हुई मौतों की भी जांच कराई जाएगी…कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों की सरकार मदद भी करेगी…अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में महान दल के कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे…इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि जातीय जनगणना के लिए सिर्फ 100-200 टेलीफोन लाइनें लगानी होंगी…इसके बाद लोगों को फोन करके उनसे उनकी जाति के आधार पर नंबर दबाने के लिए कहा जाएगा…उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद को पिछड़ों का हमदर्द बताती है लेकिन इसकी हकीकत अलग है…असलियत में उसने पिछड़ों का हक मारा है…विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट की असली लाठी दलित और पिछड़े मारेंगे…जिनका हक और सम्मान बीजेपी ने छीना है…अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि योगी वो होता है जो दूसरों का दर्द समझता है लेकिन मुख्यमंत्री ठोक देंगे जैसी असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हैं…उन्होंने कहा कि हमारी असली लड़ाई है कि उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर जाए…अगर उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर जाएगा तो सभी के भाग्य खुलेंगे…योगी आदित्यनाथ तो प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने विकास को रोक दिया…महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कहा कि हम बीजेपी को रोकने के लिए महान दल का समाजवादी पार्टी में विलय भी कर सकते हैं…इसके लिए हम हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपीके 15 से 20 हजार वोट काटेंगे और समाजवादी पार्टी को इतना दिलाएंगे…उन्होंने विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर सरकार पर हमला किया और

Category

🗞
News

Recommended