केंद्र बोला ऑक्सीजन की कमी नहीं थी लेकिन BJP MLA ने खोली पोल II विधायक के बयान से भाजपा की किरकिरी
  • 3 years ago
केंद्र सरकार के झूठ की बीजेपी विधायक ने खोली पोल !
विधायक ने अपनी ही सरकार के दावे का निकाला दम !
सरकार के झूठ की पोल खुली तो हो गई चौतरफा किरकिरी !
हरदोई के गोपामऊ विधायक ने किया सनसनीखेज खुलासा !
योगी और मोदी दोनों सरकारों की हो गई सरेआम फजीहत !
बीजेपी विधायक के बयान पर सुर्खियों का दौर जारी !
सरकार पर उठे सवाल तो जवाब देने वालों ने साधा मौन !

एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार के मंत्री और दूसरी तरफ योगी सरकार के तमाम मातहत दावा करते हैं कि कोरोना काल में किसी की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई…उससे भी गजब सदन के पटल पर खड़े होकर केंद्र के मंत्री छाती ठोककर कहते हैं कि राज्यों से मिले आंकड़ों की माने तो किसी की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई…ऐसे में अब केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की पोल खोलने का काम बीजेपी के ही एक विधायक ने कर डाला…योगी आदित्यनाथ के विधायक ने खुलेआम सरकार की पोल खोल दी और कहा कि ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों का दर्द किसी को नहीं दिखाई देता…विधायक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि आप ने सच बोला है…मैं आप से सहमत हूं…ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोग तड़प- तड़प कर मर गए…विधायक राजकुमार अग्रवाल समेत लाखों लोगों का दर्द किसी को नहीं दिखाई पड़ता हैं…हरदोई के गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश ने जैसे ही ये पोस्ट किया सियासी बवाल मच गया…विपक्षी दल सक्रिय हो गए और विधायक के बयान के सहारे सत्तापक्ष को घेरना शुरू कर दिया…आपको बता दें कि विधायक श्याम प्रकाश कोई पहली बार सरकार के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं..कई ऐसे मौके आए हैं जब श्याम प्रकाश ने सच्चाई को लोगों के सामने बयान किया लेकिन गोदी मीडिया ने उन्हे विलेन बना दिया और बीजेपी आलाकमान से जमकर मलाई चाटी…अब एक बार फिर श्याम प्रकाश ने हकीकत को बयान किया है जिसके बाद से सियासी हंगामा बरपा दिख रहा है… वहीं, जिले के बीजेपी नेता इस मुद्दे पर चुप्पी साधकर बैठे हैं क्योंकि उन्हे समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्या किए जाए..क्योकि विधायक का विरोध करेंगे तो भी फंसेंगे और समर्थन करेंगे तो भी फंसेंगे…इससे पहले बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने ट्वीट कर कहा था कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा जितना इस समय देख और सुन रहा हूं…उन्होंने कहा कि जिससे शिकायत करो वो खुद वसूली कर लेता है…श्याम प्रकाश के इस बयान ने अपनी सरकार पर आरोप लगाकर विवाद खड़ा कर दिया था…बता दें कि अक्सर बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहने वाले हरदोई की गोपामऊ सुरक्षित सीट से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश अपनी बेवाकी के लिए जाने जाते हैं…उन्हे जब भी कहीं सरकारी खामी दिखती है तो वो सरकार के साथ साथ प्रशासन पर भी सवाल उठाते हैं जिसके चलते बीजेपी आलाकमान की तरफ से कई बार उन्हे नोटिस भी दिया जा चुका है लेकिन श्याम प्रकाश का साफ तौर पर कहना है कि हालात चाहे जो हों वो जो हकीकत है उसे कहते रहेंगे और सत्ताधारियों को उनकी खामिया भी गिनवाते रहेंगे…ताकि आवाम का भरोसा मेरे ऊपर से न उठे…कयास लगाए जा रहे हैं कि श्याम प्रकाश का टिकट २०२२ में कट सकता है ऐसे में उनका कहना है कि मेरे क्षेत्र की आवाम मुझपर भरोसा करती है और मैं निर्दलीय भी यहां से चुनाव जीत सकता हूं…ब्यूरो रिपोर्ट
Recommended