Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/19/2021
संघ पर सपा अध्यक्ष का करारा वार !
अखिलेश यादव ने बोला RSS पर हमला !
अखिलेश यादव के वार से सियासी हलचल !
लोगों को संघ पर बरगलाने का लगा आरोप !
अखिलेश यादव के आरोपों से बरप सकता है हंगामा !
बीजेपी खेमे के लोगों का पारा दिख रहा है हाई !
सपा नेता बोले सच्चाई से मिर्ची लगती ही है !

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी आरोप प्रत्यारोप का दौर अब चरम पर पहुंच रहा है…जहां राजनीति दलों पर निशाना साधा जा रहा है वहीं उनके सहयोगी संगठनों को भी टारगेट किया जा रहा है…हालात ये है कि अब उत्तर प्रदेश की सियासी तपिश नागपुर तक पहुंचती दिख रही है क्योंकि उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रधान अखिलेश यादव ने RSS पर निशाना साधा और ऐसा लक्ष्य भेदा है कि बीजेपी के नेताओं की भी त्यौरियां चढ़ती दिखाई दे रही है…उत्तर प्रदेश की सियासत में ये कोई पहला मौका नहीं है जब ऐसा हो रहा है…पहले भी इसी तरह से आरोप प्रत्यारोप लगते रहे हैं लेकिन अखिलेश यादव के नए आऱोपों के बाद बीजेपी और RSS के लोग भड़के दिख रहे हैं और सपा वाले इसे सच्चाई से लगने वाली मिर्ची करार दे रहे हैं…दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता फिसलती देख भारतीय जनता पार्टी हताश और निराश है…राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक महीने में चित्रकूट, वृंदावन और लखनऊ में बैठकें हुई हैं…अखिलेश यादव ने कहा कि इन बैठों का एजेंडा ऐसी रणनीति बनाना है, ताकि किसानों और बेरोजगार नौजवानों से किए गए वादों को भुलाया जा सके…लोगों को बहकाने के लिए नए-नए तरीके ढ़ूंढे जा रहे हैं…सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि साढ़े चार साल की सरकार में बीजेपी के पास गिनाने के लिए कुछ नहीं है…हवाई वादों और कागजी सफलताओं के प्रचार से जनता ऊब चुकी है…बीजेपी का मातृ संगठन इन हालात से चिंतित है और चिंतन-मनन में जुटा है…लेकिन, वे भूल जाते हैं कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती…अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने जो भी वादे किए थे वे सभी धूल चाट रहे हैं…सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की जगह सरकार ने उन पर तीन काले कृषि कानून लाद दिए…युवाओं को रोजगार देने का वादा भी हवा में झूलता रहा…बीजेपी राज में महिलाओं को सबसे ज्यादा दुष्कर्म, अपहरण और हत्या का शिकार होना पड़ा…पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी आरएसएस की कठपुतली है…इन दोनों से लोकतंत्र को मुक्त कराने का काम सपा ही कर सकती है….बीजेपी विधानसभा चुनावों में सपा को बदनाम करने के लिए कोई भी साजिश कर सकती है…लेकिन सपा भी हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है…अखिलेश यादव ने कहा कि बदलाव की बयार की दस्तक उत्तर प्रदेश महसूस कर रहा है और उत्तर प्रदेश में जिस तरीके के हालात बन रहे हैं वो हालात अब साफ बयान करते हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनना तय है क्योंकि आवाम अब बीजेपी को अपना सरपरस्त चुनने के लिए तैयार नहीं है…ब्यूरो रिपोर्ट

Category

🗞
News

Recommended