सपा ने दी राजभवन में दस्तक तो फिर सियासी पारा पहुंचा खतरे के निशान के पार !

  • 3 years ago
राजभवन में दी समाजवादी पार्टी ने दस्तक !
सपा की दस्तक के बाद सियासी पारा खतरे के पार !
राज्यपाल के सामने कई अहम मुद्दे सपा ने उठाए !
आजम खान मामले को लेकर सियासी हलचल तेज !
बीजेपी ने सपा पर लगाए गंदी राजनीति के आरोप !
सपा बोली पोल खुलने लगी तो बौखलाने लगे बीजेपी के लोग !
मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर भी राज्यपाल से की बात !
सपा ने जो मुद्दे उठाए उनसे घिरती दिख रही है बीजेपी !
बीजेपी नेताओं में अब दिख रहा ऊहापोह का माहौल !

उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल सपा अब कुछ इस तरह से सक्रिय है कि सत्ताधारी पार्टी हलकान दिख रही है…सपा के नेता वैसे तो जुबानी बारूद सत्ताधारियों पर दागते ही है लेकिन अब सपा नेताओं ने राजभवन के दरबाजे पर दस्तक दी तो फिर बीजेपी नेताओं में बौखलाहट सी देखने को मिली…सपा नेताओं के राजभवन जाने की खबर बीजेपी को मिली तो प्रदेश की सियासत का पारा खतरे के निशान को पार कर गया…बीजेपी नेताओं ने गुस्से में सपा पर आरोप लगाए तो फिर सपा नेताओं ने भी निशाना साधते हुए कहा कि पोल खुलने के डर से बीजेपी नेता बौखला गए हैं और अब सत्ताधारियों की कुर्सी हिलने लगी है…वहीं बीजेपी नेताओं ने सपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया…दरअसल यूपी में समाजवादी पार्टी योगी सरकार को घेरने के लिए महामहिम राज्यपाल के दरवाजे पर अपनी हाजिरी देने पहुंची थी…समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा और राज्यपाल से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर बात की…इस प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के साथ समाजवादी पार्टी सरकार में पूर्व मंत्री अहमद हसन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे…जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही के साथ-साथ मीडिया संस्थानों पर की जा रही छापेमारी की शिकायत करने के लिए राजभवन पहुंचे थे…सपा नेताओं ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना ज्ञापन सौंपा और मामले में हस्तक्षेप की मांग की…जिसके बाद बीजेपी नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा बीजेपी नेताओं ने सपा पर अपराधियों का साथ देने का आरोप मढ़ दिया और मीडिया संस्थानों पर कार्रवाई की बात पर भी तल्ख टिप्पणी बीजेपी ने की…बीजेपी नेताओं ने कहा कि अगर कोऊ दोषी दिखाई देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…और अगर वो निर्दोष साबित होगा तो उसे छोड़ दिया जाएगा…मामले पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि कार्रवाई का नतीजा आने से पहले ही सवाल उठा देना सपा की मानसिकता को दर्शाता है…वहीं सपा नेताओं ने कहा कि बीजेपी नेताओं के बयान उनकी हताशा और निराशा को साफ दर्शाते हैं…बीजेपी नेताओं के बयान बताते हैं कि उनकी पोल आवाम के सामने खुल चुकी है और अब वो हर हाल में मुद्दे को दबाने के लिए आरोपों का कीचड़ उछाल रहे हैं जिससे उनके खुद के गिरेबान पर दाग लग रहे हैं…आपसी नूरा कुश्ती से सियासी हलचल तेज हैं देखना ये है कि आने वाले वक्त में इसका क्या असर दिखता है…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended