शिवपाल के लाल करेंगे सियासी आगाज II देखिए क्या हैं प्लान ?

  • 3 years ago
चौके छक्के लगाने के लिए तैयार एक और युवा नेता !
शिवपाल सिंह बेटे को लॉन्च करने की कर चुके तैयारी !
आदित्य यादव को विधायक बनाने के लिए तैयार !
आदित्य यादव ने भी बढ़ा दी है अपनी सक्रियता !
आदित्य यादव को जिताने के लिए अभी से रणनीति पर हो रहा काम !
आदित्य के लिए शिवपाल सिंह यादव ने सीट भी कर ली है फाइनल !
देखिए कौन सी सीट से आदित्य करेंगे सियासी पारी का आगाज ?
देखिए कहां से शिवपाल सिंह यादव करेंगे पर्चा दाखिल ?
देखिए क्या है शिवपाल सिंह यादव का सियासी प्लान ?
शिवपाल सिंह की रणनीति की सियासी गलियारों में हो रही चर्चा !

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी कुनबे सपा परिवार की चर्चा तो वैसे पूरे साल होती है लेकिन जब चुनावी मौसम आता है तो हर किसी की नजर इस परिवार पर इसलिए भी टिक जाती है कि अब परिवार अपने किस बेटे को लॉन्च करने वाला है…मुलायम सिंह यादव के परिवार से हर विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में किसी ने किसी सदस्य को मैदान में उतारा ही जाता है और सियासी पिच पर चौक छक्के लगाने का मौका दिया जाता है…जिसमें डिंपल यादव, अखिलेश यादव, तेज प्रताप यादव, धर्मेंद्र यादव, अभिषेक यादव, अक्षय यादव से लेकर और भी तमाम नेताओं के नाम शामिल है…मुलायम परिवार का कोई न कोई सदस्य सियासत में किसी न किसी पद पर काबिज है ही…अब 2022 विधानसभा चुनाव में शिवपाल सिंह यादव अपने बेटे आदित्य यादव को सियासत में लॉन्च करने का पूरा प्लान बना चुके हैं और शिवपाल सिंह यादव ने इसके लिए रणनीति भी मजबूत करनी शुरू कर दी है…आगामी विधानसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव अपने बेटे आदित्य यादव को विधायक बनाने की तैयारी कर चुके हैं…वे अपनी पारंपरिक सीट जसवंनगर से ही बेटे को लॉन्च करेंगे…इटावा की जसवंत नगर विधानसभा सीट मुलायम सिंह की परिवारिक और परंपरागत सीट मानी जाती है…शिवपाल सिंह यादव 1996 से लगातार जसवंत नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतते चले आ रहे हैं…विधानसभा चुनाव 2017 में परिवारिक विवाद के बाद शिवपाल सिंह एसपी की टिकट से जसवंत नगर सीट से चुनाव लड़े थे, और शानदार जीत दर्ज की थी…जसवंत नगर की सीट पूरी तरह से सुरक्षित है, इस लिए शिवपाल इस सीट पर आदित्य को मौका देना चाहते हैं…दूसरी तरफ आदित्य पार्टी की बैठकों में काफी सक्रिय हो गए हैं…प्रसपा ने आदित्य के नेतृत्व में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था, जिसमें पार्टी ने तीन ब्लॉक प्रमुख सीटों पर जीत दर्ज की है…आदित्य ने जसवंत नगर सीट पर अपनी सक्रियता काफी बढ़ा दी है…तो क्या प्रसपा के नेता शिवपाल यादव कहीं और से चुनाव लड़ेंगे…इस सवाल पर पार्टी प्रवक्ता दीपक मिश्रा कहते हैं कि शिवपाल यादव पिछले तीन दशक से राजनीति में सक्रिय हैं और कौन नहीं चाहेगा कि शिवपाल सिंह यादव जैसा अनुभवी और जुझारु नेता उनका जनप्रतिनिधि हो…दीपक मिश्रा कहते है कि कार्यकर्ताओं की पिछली मीटिंग मे कन्नौज, इटावा, बदायूं, एटा के कार्यकर्ताओं के साथ आजमगढ़, गोरखपुर और सिद्धार्थनगर के कार्यकर्ताओं ने भी अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आग्रह किया था…अब शिवपाल यादव को तय करना है कि चुनाव कहा से लड़ेंगे…वैसे माना जा रहा है कि शिवपाल यादव गुन्नौर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं…गुन्नौर विधानसभा सीट से 2007 मे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव चुनाव मैदान मे उतरे थे…उनको गुन्नौर की जनता ने जीत दिलाकर विधानसभा भेजा था…ऐसे में अब शिवपाल सिंह यादव गुन्नौर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ने का प्लान बना रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि शिवपाल सिंह यादव यहीं से चुनावी मैदान में उ

Recommended