गोपाल मंदिर क्षेत्र में जहरीली शराब के खिलाफ कांग्रेस का धरना

  • 4 years ago
उज्जैन गोपाल मंदिर क्षेत्र जहां पर जहरीली शराब बनाई जाती थी बेची जाती थी और सप्लाई की जाती थी। व्यस्ततम क्षेत्र में अवैध रूप से जहरीली शराब का कारोबार फल-फूल रहा था और मेहनत मजदूरी करने वाले गरीब मजदूरों को टारगेट बना कर शराब की लत लगा कर व्यापार नशे का फल फूल रहा था जिसमें विगत दिनों उज्जैन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले 15 मजदूरों की मौत हो गई। कांग्रेस के नेताओं में जमकर नाराजगी है और आज कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जमकर नाराजगी जाहिर की और धरना दिया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए और धरने में सभी कांग्रेसी मौजूद रहे। कांग्रेसियों की मांग है कि मृतक परिवार के सदस्यों कि राज्य सरकार मदद करें और निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो।

Recommended