उज्जैन: जहरीली शराब की विसरा की रिपोर्ट के अनुसार सभी मरने वालों के शरीर मे ज़हरीले तत्व पाए गए हैं

  • 4 years ago
पिछले दिनों ज़हरीली शराब पीने से 12 मजदूरों की मौत के बाद प्रशासन द्वारा जाँच के लिए भेजे गए विसरा की रिपोर्ट के अनुसार सभी मरने वालों के शरीर मे ज़हरीले तत्व पाए गए हैं।उज्जैन के नवागत पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने पुष्टि की। विओ- शहर में ज़हरीली शराब कांड में जाँच और कार्यवाही के बीच आज सभी 12 मजदूरों की ग्वालियर भेजी गई विसरा की जाँच रिपोर्ट प्रशासन को प्राप्त हो गई है।प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मृत सभी 12 मजदूरों के शरीर मे इथेनॉल, इथाइल अल्कोहल और मिथाइल अल्कोहल के तत्व पाए गए हैं।ये सभी केमिकल ज़हरीले हैं और मानव शरीर के लिए नुकसानदायक हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उज्जैन नवागत पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने इसकी पुष्टि की।गौरतलब है कि ज़हरीली शराब कांड में पुलिस ने 12 लोगों पर गम्भीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।और एक दर्जन से अधिक शासकीयकर्मियों को निलंबित भी किया गया है। बाइट-सत्येंद्र कुमार शुक्ला, SP उज्जैन।

Recommended