सरकारी दुकान से जहरीली शराब पीने के बाद 7 लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

  • 3 years ago
फूलपुर। सरकारी मदीरा का सेवन करने की कीमत शुक्रवार को फूलपुर क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। एक घंटे में एक के बाद एक हुई सात मौतों से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं दर्जनों की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर मय फोर्स पहुंची फूलपुर पुलिस गांव में शांति ब्यवस्था बनाए रखने के साथ ही घायलों को इलाज के लिए भिजवाया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अमिलिया गांव में सरकारी शराब का ठेका चलता है। जिस पर गांव के साथ ही आस पास के शराब पीने वाले अधिकांश लोगों की भीड़ जमा होती है। आरोप है कि गुरुवार देर शाम उक्त गांव निवासी बसंत लाल पटेल गांव के सरकारी ठीके से शराब लेकर पिया जिसकी रात में अचानक तबियत खराब हो गई। स्वजनों ने उपचार कराया किन्तु शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। उसी गांव के शम्भू नाथ मौर्य 48 जो रेलवे विभाग में ठेकेदारी पर कूलर आदि लगाने का काम करता था वह भी शुक्रवार को उसी सरकारी ठेके से शराब लेकर पिया और शाम होते होते उसकी भी तबियत खराब हो गई। जब तक स्वजन उसका उपचार कराते उसने भी दम तोड़ दिया। 

Recommended