लखनऊ: दीपावली पर्व पर कई घरों में मचा कोहराम, जहरीली शराब पीने से 4 ने तोड़ा दम
  • 3 years ago
लखनऊ के बंथरा इलाके में ज़हरीली शराब मामले में एक और शख्स की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रसूलपुर गांव के निर्मल यादव की इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में मौत हो गई है। इस कांड में अब तक कुल 4 लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले मोहम्मद अनीस, राजकुमार और सुंदर लाल की मौत हुई थी। जिलाधिकारी ने पूरे मामले में मजिस्ट्रेटी जांच टीम गठित कर दी है। इसमें एडीएम पूर्वी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं प्रशासन की तरफ से शराब के गोदाम को सील कर दिया गया है। आवंटी ठेकेदार हिरासत में ले लिया गया है और एफआईआर भी दर्ज हो गई है। प्रथम दृष्टया दोषी सरकारी कर्मचारियों पर भी गाज गिरने की संभावना है।
बता दें घटना बंथरा के रसूलपुर लतीफ़ नगर गांव की है। जहरीली शराब पीने से मोहम्मद अनीस, राजकुमार और एक अन्य की मौत हो गई। पता चला कि लतीफ़ नगर के सरकारी ठेके से इन्होने शराब ली थी। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने विंडीज नाम की शराब ली थी और राशन कोटेदार ननकऊ के घर में इसे पिया गया। पुलिस ने सूचना के फौरन बाद ननकऊ और शराब ठेके के सेल्समैन को हिरासत में ले लिया है। सरकारी ठेके की शराब से मौतों पर आबकारी विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Recommended