UP: सुल्तानपुर में मिले 15 जमातियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

  • 4 years ago
सुल्तानपुर में पांच दिनों से जिले वासियों का जीना दूभर था, जब से ये खबर आई थी कि जिले मे भी जमाती मिले हैं। प्रशासन ने सभी को क्वारेंटाइन कराया था, और शुक्रवार की रात उन्हे जिला अस्पताल मे शिफ्ट किया था। शनिवार को प्रशासन ने जानकारी दी है कि जिले मे मिले सभी 15 जमाती की रिपोर्ट नार्मल आई है। बता दें कि कोतवाली नगर अन्तर्गत खैराबाद के जामे इस्लामिया मदरसे मे दस सूडानी और पांच अन्य जमाती को जिला प्रशासन ने 31 मार्च को क्वारांटाइन कराया था। प्रशासन ने 2 अप्रैल को इन सभी का कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण का सैम्पल जाॅच के लिये लखनऊ भेजा था। इसी क्रम मे शुक्रवार की रात रिपोर्ट आने से पहले सभी को जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया था। आज आई जाॅच रिपोर्ट में सभी 15 व्यक्तियों की जांच निगेटिव आयी है। अर्थात किसी भी व्यक्ति को कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया। वही जिला प्रशासन द्वारा जनपद वासियों से अपील की गयी है कि सभी अपने घर पर सुरक्षित रहें, साफ-सफाई व सेनेटाइज पर विशेष ध्यान रखें। अनावश्यक रूप से अपने घर के बाहर कदापि न निकलें।