शामली: कोरोना पॉजिटिव युवक की रिपोर्ट आई नेगेटिव, मिली राहत

  • 4 years ago
दुबई से लौटे युवक की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव युवक व उसके परिजनों सहित किराएदारों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 दिन पूर्व युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा था। जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं कोरोना पॉजिटिव युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। जनपद शामली में कोरोना का एक केस मिलने के बाद जनपद सहित कैराना को लॉक डाउन कर दिया था और प्रशासन द्वारा लोगों से घरों में रहकर कोरोना संक्रमण से बचाव व सावधानी रखने की अपील की जा रही थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को परिजनों सहित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया था। 4 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजनों सहित अन्य 9 लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई थी। कोरोना पॉजिटिव युवक 7 दिन से लगातार आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। एक दिन पहले डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव युवक का सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा था। मंगलवार को युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। जिसके बाद प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि कैराना में जो 7 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव एक मरीज मिला था। तब से वह प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में रह रहा है। उसकी हालत बिल्कुल ठीक हैं। एक दिन पूर्व युवक की टेस्टिंग दोबारा से की गई थी। एक दिन छोड़कर उसकी दोबारा से टेस्टिंग की जाएंगी। अगर उसमें भी नेगेटिव आता हैं तो युवक को उसके घर के लिए छोड़ दिया जाएगा।

Recommended