शामली: कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 43,तीन की रिपोर्ट आई नेगेटिव
  • 4 years ago
शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज शामली में 15 नए कोरोना की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो अलग-अलग नर्सिंग होम व चौराहों एवं होटल, ढाबों पर रेंडम सेंपलिंग की गई थी उन्हीं में यह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जहां पर यह रह रहे थे वहां की सीलिंग एवं इनकी कांटेक्ट रेसिंग शुरू करा दीजिएगा जाएगी। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि वहां पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि शामली जनपद में 31 से बढ़कर केस 46 हो जाते हैं वहीं उन्होंने बताया कि आज 3 लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है जो पहले पॉजिटिव थे । जिला अधिकारी ने बताया कि अब जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 43 हो जाती है।
Recommended