कल्याणपुर थाने में दारोगा समेत 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

  • 4 years ago
कल्याणपुर- शहर में कोरोना अपने पाँव पसार रहा है। कानपुर में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। कोरोना वारियर्स भी इसकी चपेट में तेजी से आ रहे है। बुधवार को आई रिपोर्ट में कल्याणपुर थाने में दरोगा समेत पांच सिपाही भी इसकी चपेट में आ गये वही। सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर में लगातार कोरोना वाइरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, इसके बावजूद अभी भी लोग बिना मास्क के सड़को पर बिना वजह के घूमते नजर आ रहे है। इस खतरनाक कोरोना वायरस की चपेट में कोरोना वॉरियर्स भी आ रहे तीन दिन कल्यानपुर थाने के पुलिस कर्मियों के सैम्पल लिये गये थे जिसके बाद बुधवार शाम को आई कोरोना रिपोर्ट में कल्यानपुर थाने के दरोगा सहित 6लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से थाने में हलचल मच गयी। जिसके बाद सभी हो उपचार के लिये शहर में बने कोविड अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया और थाने को बैरिकेट कर दिया गया है और थाना में सेनेटाइजेशन कराया गया है।