नीमच जिले के लिये एक और राहत भरी खबर, सारी रिपोर्ट नेगेटिव आई

  • 4 years ago
नीमच जिले के लिये आई एक और राहत भरी खबर,आज आई सारी रिपोर्ट मिले नेगेटिव,जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल ने की पुष्टि नीमच। कोरोना महामारी के बीच नीमच जिले के लिये अब राहत भरी खबर आई है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल ने बताया किशनिवार 16 मई 2020 की देर शाम आई नौ कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट में यह सभी पॉजिटिव होना पाये गये। वैसे नीमच जिला प्रशासन पुलिस व स्वास्थ्य अमले की मेहनत अब धीरे-धीरे रंग ला रही है। जिले में मिले अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों में छह से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर को भी लौट गये है। अब कोरोना मरीजों की संख्या ना बढऩा जिले के लिये बहुत ही अच्छे संकेत है

Recommended