Actor को अफवाह उड़ाना पड़ा भारी, मागनी पड़ी माफी । Boldsky

  • 4 years ago
Bollywood actor Sahil Khan has had to spread rumors. Sahil Khan, who played the lead role in the film style, claimed that two people have been found to be virus positive in his building. Sahil has now apologized for writing this fake news by writing a two-page apology letter. Please tell that at this time there are bad conditions in the whole world due to viruses. People are forced to remain isolated in their own homes and in such a situation, people are constantly being appealed not to do anything that creates a panic.

बॉलीवुड एक्टर साहिल खान को अफवाह फैलाना भारी पड़ा है. फिल्म स्टाइल में लीड रोल प्ले कर चुके साहिल खान ने ये दावा किया था कि उनकी बिल्डिंग में दो लोग वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. साहिल ने ये फर्जी खबर उड़ाने के लिए अब दो पन्ने का अपॉलिजी लेटर लिखकर माफी मांगी है. बता दें कि इस समय पूरी दुनिया में वायरस की वजह से बुरे हालात हैं. लोग अपने ही घरों में आइसोलेट होकर रहने के लिए मजबूर हैं और ऐसे में लोगों से लगातार ये अपील की जा रही हैं कि वो कुछ भी ऐसा ना करें जिससे पैनिक क्रिएट हो.

#SahilKhan

Recommended