हिण्डौनसिटी. भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई ने पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने परिवादियों के बीच मामलों के अनुसंधान अधिकारियों(आईओ) से सीधी बात की सवाल किए। और पूछा कि प्रकरण में अनुसंधान में इतनी देरी कैसे व अभी तक आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं हो सके। साथ ही आगे की कार्रवाई पूरी करने की समयावधि भी तय कराई। करीब दो घंटे की जनसुनवाई में हिण्डौन वृत क्षेत्र के 60 से अधिक प्रकरण सुने गए।