मालनपुर. मंदी के झटके से उबर भी नहीं पाए थे कि कोविड-१९ की दस्तक ने मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में चालू फैक्ट्रियों की कमर तोड़ दी है। सिर्फ फूड प्रोडक्ट और दवाएं बनाने वाली फैक्ट्रियों को छोड़ दिया जाए तो शेष में पिछले २७ दिनों से उत्पादन बंद हैं। अधिकांश श्रमिक घर बैठे हैं। लॉकडाउन कितना लंबा चलेगा, इसको लेकर मैनेजमेंट से लेकर श्रमिक तक चिंता में है। ठेका मजदूर घर लौट चुके हैं। इन उद्योगों को खड़ा होने में मदद के लिए किए जाने वाले प्रयासों और अपेक्षाओं में शासन और उद्योगों के बीच समन्वय के लिए पत्रिका सेतु का काम कर रहा है।
Category
🗞
News