नगर निगम टीम ने महावीर सर्किल क्षेेत्र से अतिक्रमण हटाए

  • last month
कुछ केबिन संचालकों ने कोर्ट के स्टे की बात कही- सोमवार तक दस्तावेज दिखाने को किया पाबंद

अजमेर. नगर निगम के अस्थायी अतिक्रमण हटाओ दल ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए अस्थायी अतिक्रमण हटाए। निगम को जैन समाज के विभिन्न धडाें से शिकायतें काफी समय से मिल रहीं थी। इसके बाद निगम का दस्ता गुरुवार को महावीर सर्किल पहुंचा यहां कीर्ति स्तंभ से सटे चाय व अन्य केबिन संचालकों का सड़क पर रखा सामान, टेबलें, मुड्डे, कुर्सियां आदि जब्त की गईं।

अतिक्रमण प्रभारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि जैन समाज का कीर्ति स्तंभ की दीवार से छोटे धड़े की नसिया तक चाय की थडि़यां व अन्य केबिन यहां रखी होने से यातायात भी बाधित होता है। रिक्शा टेंपो व अन्य लोग यहां जमे रहते हें जिससे कई बार दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। निगम की टीम ने मिट्टी के बर्तन बनाने वाले विक्रेताओं, चाय की थडि़यां व सड़क पर फैला सामान, टेबलें आदि जब्त कर लीं।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Oh no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no, no
00:30No no no

Recommended