पानी की किल्लत...जिला प्रमुख की गाड़ी को रोका, बताई समस्या, देखे वीडियो

  • 3 months ago
अलवर.शहर में पानी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब भी शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति गड़बड़ाई हुई। शहर के स्कीम नंबर-4 के निवासियों ने भी पानी की किल्लत से परेशान होकर पार्षद ज्योति जाटव के नेतृत्व में स्कीम नंबर दस, जैन मंदिर रोड पर जाम लगा प्रदर्शन कर जलदाय विभाग व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। करीब आधे घंटे लगे इस जाम से यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर की गाड़ी को भी लोगों ने रोक लिया। छिल्लर ने जल्द से जल्द पानी की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।

सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम लगा रहे लोगों से समझाइश की, लेकिन आक्रोशित लोग मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे। इसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों की समस्या सुनी। पार्षद जाटव ने बताया कि प्रताप पलटन रोड पर थ्री फेस बोरिंग से उनके क्षेत्र में पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन अब इस बोरिंग से दूसरे क्षेत्र में पानी सप्लाई किए जाने से उनके वार्ड के लड्डू खास की बगीची नई बस्ती जोहड़ ऊपर की बस्ती में पेयजल व्यवस्था बिगड़ गई। स्थानीय लोगों ने थ्री फेस बोरिंग क्षेत्र में गेट वॉल लगवाने, पानी की टंकी का मिलान ठीक से करवाने, अवैध नल कनेक्शन कटवाने की मांग की है।

Category

🗞
News

Recommended