राजधानी जयपुर में आज सवेरे से ही मानसूनी मेघ जमकर मेहरबान हैं। आज सवेरे से काली घटाएं आसमान में छाई हुई थीं, जो सुबह लगभग सात बजे से बरसना शुरू हुई। बारिश का यह दौर आज पूरे जयपुर शहर में है। इससे मौसम सुहाना हो गया। मौसम में ठंडक घुलने से लोगों ने पड़ रही उमस से राहत की सांस ली। वहीं आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर रहेगा। प्रदेश के पूर्वी जिलों में आज घनघोर घटाएं बरसेंगी। वहीं हाड़ौती और मेवाड़ अंचल में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।