CG Cabinet Decisions: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 30 जुलाई को राजधानी रायपुर में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ कैबिनेट (Chhattisgarh Cabinet) की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कैबिनेट मीटिंग में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। साय कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) को नवा रायपुर अटलनगर के सेक्टर-3 ग्राम परसदा में क्रिकेट अकादमी (Cricket Academy) की स्थापना के लिए 7.96 एकड़ भूमि आवंटित करने की स्वीकृति दी।नवा रायपुर में अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी की स्थापना से राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनके कौशल और प्रतिभा को निखारने के लिए अंतरराष्ट्रीय (International) स्तर की सुविधाएं मिलेगी। प्रदेश के क्रिकेटरों (Cricketers) को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, वहीं छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिलेगी।
00:00मंत्री परिशत की बैठक में 36 गड़ स्टेट क्रिकेट संग CS CS को नवाराइपूर अटल नगर के सेक्टर 3 ग्राम परसदा में क्रिकेट अकादमी की स्थापना के लिए 7.96 एकड भूमी आबंटित किये जाने के प्रस्ताव को स्विकृति दी गई
00:24नवार आइपूर में अत्याधुनी क्रिकेट अकादमी की स्थापना से राजी के प्रतिभावान खिलाडियों को उनके काउसल और प्रतिभा को निखारने के लिए अंतरराश्टी स्थर की सुविधाय मिलेगी
00:40चत्तिरगड राज्य में क्रिकेट के छेतर में अपार संभावनाए है राज्य के कई युवा खिलाडियों ने राश्टी अंतरराश्टी स्थर पर सभलता अरजित की है
00:52क्रिकेट अकाजमी की स्थापना से राज्य के खिलाडियों को क्रिकेट के छेतर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा वहीं चत्तिरगड को राश्टी अवं अंतरराश्टी स्थर पर विशेष पहचान मिलेगी