Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/18/2025
Cabinet Decisions: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 18 जून को रायपुर स्थित सीएम हाउस ऑफिस में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट की मीटिंग हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि मंत्रिपरिषद द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों के सर्वाेच्च बलिदान को ध्यान में रखते हुए अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment) हेतु जारी एकजाई पुनरीक्षित निर्देश-2013 की कंडिका 13 (3) में संशोधन करते हुए निर्णय लिया है कि नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस सेवकों के प्रकरण में उनके परिवार के किसी भी पात्र सदस्य (महिला या पुरुष) को विकल्प के आधार पर पुलिस विभाग के अलावा, किसी अन्य विभाग में, राज्य के किसी भी जिला, संभाग में अनुकम्पा नियुक्ति दी जा सकेगी। पहले अनुकम्पा नियुक्ति यथासंभव उसी विभाग या कार्यालय में देने की व्यवस्था थी, जिसमें दिवंगत शासकीय सेवक निधन के पूर्व कार्यरत था।

Category

🗞
News
Transcript
00:00मंत्री परिशत द्वारा एक और बहुत ही महत्तमों निर्देश आज की बैठक में लिया गया जिसके माध्यम से सहीद पुलीस कर्मियों के सर्वोच बलिदान को ध्यान में रखते हुए अनुकंपा नुक्ति हेतु जारी एकजाई पुनरिक्षित निर्देश 2013 के कंडी का 13.
00:30उनके परिवार के किसी भी पात्र सदस महिला हो या पुरुष को विकल्ब के आधार पर पुलीस विभाग के अलावा अन्य विभाग में राजि के किसी भी जीला या संभाग में निक्ति दी जा सकेगी।
01:00झारता

Recommended