Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/17/2025
CG News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के 15वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर बाल अधिकारों के प्रति जागरुकता लाने के लिए सार्थक एवं रक्षक अभियान का 17 जून को शुभारंभ किया।राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि राज्य के सुदूर अंचलों में बाल अधिकारों के प्रति जागरुकता बढ़ाने में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (Chhattisgarh State Child Rights Protection Commission) की महत्वपूर्ण भूमिका है। सार्थक एवं रक्षक जैसे नए अभियान जनमानस में बच्चों के अधिकारों के लिए जागरूक करने में कारगर सिद्ध होंगे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शिक्षा विकास का मूलमंत्र है। शिक्षा के माध्यम से ही सशक्त समाज का निर्माण हो सकता है। हमारी सरकार गांव-गांव तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग की सुविधा मुहैया करा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने आयोग के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, रायपुर उत्तर​ विधायक पुरंदर मिश्रा, आरंग गुरु खुशवंत साहेब, नागरिक आपूर्ति निगम (Civil Supplies Corporation) के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज सहित अनेक जनप्रतिनिधि और आयोग से जुड़े संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00foreign
00:30Thank you very much.
01:00Thank you very much.

Recommended