Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/9/2025
पाकिस्तानी सीमा से सटे जम्मू कश्मीर के संवेदनशील इलाकों में आम लोगों की सुरक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल ने खास पहल की है. बीएसएफ ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में ग्राम रक्षा गार्ड के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को हथियार चलाने, आत्मरक्षा करने और दुश्मन पर नजर रखने जैसे जरूरी प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. ग्राम रक्षा गार्ड बताते हैं कि वो सीमावर्ती इलाकों में रक्षा नेटवर्क का अभिन्न अंग बन गए हैं. ग्राम रक्षा गार्ड के मुताबिक बीएसएफ की इस पहल से उन्हें देश के जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का मौका मिला है। सीमा सुरक्षा बल की इस पहल ने न सिर्फ उन्हें रक्षा नेटवर्क का हिस्सा बनाया है, बल्कि सशक्त भी बनाया हैं.

Category

🗞
News

Recommended