सिरोही: वन महोत्सव पर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें सांसद, विधायक, कलेक्टर समेत जिले की दिग्गज हस्तियां जनता के साथ आदिवासी लोकनृत्य वालर करती नजर आ रही है. लोग इस वीडियो को खासा पसंद कर रहे हैं.आबू-पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने बताया कि हरियालो राजस्थान में एक पेड़ मां के नाम के तहत रविवार को पिण्डवाड़ा के निजी औद्योगिक इकाई में वन महोत्सव कार्यक्रम था. इसमें आदिवासी समाज के प्रमुख नृत्य वालर पर जनप्रतिनिधि और अधिकारी जमकर थिरके. सांसद लुम्बाराम चौधरी व विधायक समाराम गरासिया ही नहीं, बल्कि जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी एवं DFO मृदुला सिंह भी खुद को आदिवासियों के पारंपरिक नृत्य वालर करने से रोक नहीं पाए. आदिवासियों के लोगों के साथ नाच रहे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के अनौपचारिक और जीवंत क्षणों का वायरल वीडियो जनसंपर्क की अच्छी मिसाल बन गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पौधारोपण को बढ़ावा देना था, बल्कि आदिवासी संस्कृति को सम्मान और अधिकारियों एवं जनता के बीच संवाद मजबूत करना भी था. वीडियो को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आई. लोग इसे जनता और प्रशासन के बीच की दूरी मिटाने वाला पल बता रहे हैं.