राजस्थान पत्रिका की जनादेश यात्रा अलवर शहर में पहुंची, रोजगार है बड़ा मुद्दा
मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को सोच समझकर वोट देने का संकल्प दिलाने के लिए जयपुर से रवाना हुई राजस्थान पत्रिका की जनादेश यात्रा आज अलवर शहर पहुंची। इस दौरान काफी संख्या में युवा एकत्रित हुए और अपनी राय रखी। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर काम करने वालों को ही वोट देंगे। युवा वर्ग ने अपनी राय रखते हुए रोजगार का मुद्दा उठाया। युवाओं ने कहा कि स्थानीय उद्योगों में युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा लोगों ने कहा कि पेयजल समस्या निराकरण की ठोस योजना बने। राजस्थान पत्रिका की जनादेश यात्रा में शामिल लोगों ने आपसी संवाद किया और मतदान करने का संकल्प लिया। लोगों ने राजस्थान पत्रिका के इस अभियान की सराहना की।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00 I take the oath that on 19th April, Lok Sabha Elections are going to take place.
00:12 I will donate.
00:15 I will donate to my family members, relatives, friends, neighbors.
00:33 I will donate to my family members, relatives, friends, neighbors.