भाई-बहन के अटूट रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की बाजार में रौनक है। राखियों से सजी दुकानों पर बहने खरीदी करने पहुंच रही है। इस बार नई-नई डिजाइनों और धार्मिक प्रतीकों वाली राखियों की डिमांड हैं। परंपरागत राखियों के साथ-साथ इस बार फ्री फोल्ड राखी और ब्रेशलेट स्टाइल राखियों ने युवाओं व बच्चों को आकर्षित किया है। रील व फोटो के शौकीनों के लिए डायमंड वाली बड़े आकार की राखी भी इस बार बाजार में हैं।