500 साल पुराने राम सिंहासन पर दीपदान

  • 4 years ago
गाज़ीपुर। अयोध्या में रामलला के जन्मस्थान पर राम मंदिर शिलान्यास की खुशी गाज़ीपुर जनपद में भी दिखाई दी। अति प्राचीन रामलीला कमेटी, हरिशंकरी द्वारा राम चबूतरे पर स्थित श्री राम सिंहासन पर दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर जय सियाराम और जय हनुमान के उद्घोष से पूरा माहौल गुंजायमान रहा।

इस अवसर पर कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा तिवारी ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मस्थान पर मंदिर बनाए जाने से गाज़ीपुर में हम सभी काफी हर्षित हैं, चूंकि यहां की रामलीला तुलसीदास जी के मंचन से ही प्रारम्भ है और लगभग पौने पांच सौ साल से इसी सिंहासन पर राम जी का रामलीला मंचन के माध्यम से राम राज्याभिषेक होता है इसलिए आज लगभग 5 सौ साल बाद इस खुशी को हम लोग दीप जलाकर और मिठाई खिलाकर मना रहे हैं। इस अवसर पर लंका गेट पर राम जी की मूर्ति का झंडा बदला गया है और सजावट की गई है जो दर्शनीय है।
वहीं कमेटी के बुजुर्ग अध्यक्ष दीनानाथ गुप्त जो कई बार अयोध्या कारसेवा में भी गए थे उन्होंने भी पुरानी यादों को ताजा करते हुए आज के दिन को पूरे भारत वर्ष के लिए हर्ष का दिन बताया और उन्होंने पूरे कमेटी और समाज की तरफ से नरेंद्र मोदी और योगी को धन्यवाद भी दिया।

Category

🗞
News

Recommended