बिहार में वोटर लिस्ट के के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) का मुद्दा लगातार गर्माता जा रहा है। आज दिल्ली में संसद के सामने इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने SIR के खिलाफजोरदार प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahaul Gandhi), प्रियंका गांधी (Prianka Gandhi)समेत इंडिया गठबंधन (INDIA Block) के तमाम सांसद शामिल हुए। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई, वहीं पटना में बिहार विधानसभा (Biahr Vidhansabha) के आगे भी विपक्ष के नेताओं ने SIR के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।