Bihar Voter List Row: बिहार (BIHAR) में वोटर लिस्ट (Voter List) के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (SC) अगली सुनवाई करेगा। वहीं इसे लेकर बवाल थम नहीं रहा है। SIR के मुद्दे पर शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) से लेकर पटना (patna) तक जमकर हंगामा हुआ। दिल्ली में इंडिया गठबंधन (INDIA Block) के सांसदों (mp) ने संसद परिसर में मोर्चा संभाला। विपक्षी सांसदों ने तो 'वोट चोर गद्दी छोड़', 'वोटबंदी नहीं चलेगी' जैसे नारे लगाए।बिहार (bihar) की बात करें तो, SIR के मुद्दे पर कल फिर विधानसभा (bihar vidhan sabha) के सामने विपक्ष के नेताओं ने नारेबाजी की। चूंकि विधानसभा का मानसून सत्र भी खत्म हो गया है तो ऐसे में यही लगता है कि अब ये लड़ाई बिहार की सड़कों में भी नजर आएगी।
इस सबके बीच सवाल यही उठ रहा है कि चुनाव आयोग की तरफ से भी पूरी प्रोसेस को लेकर बयान आ चुका है इसके बावजूद SIR के मुद्दे पर सियासी संग्राम क्यों जारी है.....
00:19SIR को लेकर सोमवार को सुप्रीम कूट अगली सुनवाई करेगा
00:24वहीं से लेकर बवाल अब थम नहीं रहा
00:26SIR के मुद्धे पर शुकरवार को दिल्ली से लेकर पटना तक जम कर हंगामा हुआ
00:32दिल्ली में इंडिया गटबंदन के सांसदों ने संसत परिसर में मूर्चा संभाला
00:37विपक्षी सांसदों ने तो वोट चोर गदी छोड वोट बंदी नहीं चलीगी जैसे नारे लगाए
00:44उन्होंने इलक्षन कमिशन के दावों और वस्तविक्ता में भारी अंतर बताया और SIR की पूरी प्रग्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठा दिये
00:54संसद परिसर में हुए विरूद प्रदर्शन में कॉंग्रे सध्याक्ष, मलिका अर्जुन खडगे, प्रयांका गांधी वाटरा, राहुल गांधी, आरजेडी सांसद, मनुझ्झा समीत कई विपक्षी दलों के कई बड़े नेता शामिल हुए
01:07SIR पर विरूद प्रदर्शन के दौरान आर्जेडी संसद मनुझ्झा ने इलक्षन कमिशन पर तल्ख टपणी करते हुए कहा, हम फिर कहेंगे किसी के इशारे पर काम करना बंध करिये, बांगलादेश का चुनावायोग आपका आधर्श नहीं होना चाहिए
01:23टीमसी संसदो ने कहा कि बिहार में SIR प्रक्रिया के तहट 60 लाख से अधिक वोटरों को लिस्ट से बाहर कर दिया गया, ये लोकतंत्र की हत्या है, उन्होंने सवाल किया कि ये कैसे संभव है कि एक राज्य में 65 लाख फर्जी वोटर्स हैं
01:40दरजल विपक्ष शुरू से ही ऐसे आरूप लगा रहा है कि बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन प्रक्रिया से प्रवासियों, आर्थि ग्रूप से कमजोर और कुछ खास समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है, विपक्ष की मांग है कि इस पर संसद में विस्तार से �
02:10बिहार की सड़कों पर नजर आईगी, इस सब के बीच सवाल ये उठता है कि बिहार के SIR पर आखिर क्यों सियासी संग्राम मचा है, दरसल जब से एलक्षन कमिशन ने ये फैसल लिया तो इस पर विपक्ष का संग्राम जारी है, विपक्ष का आरूप है कि चुनाव से पहल
02:40पारिक ज्यान नहीं है, ये ना तो बिहार का इतिहास चानता है और ना ही भूगोल।
03:10सीसी ग्यानेश कुमार का भी बयान आया, जिसमें उन्होंने विपक्ष से सवाल किया, क्या चुनावायूग को मृत मतदाताओं को वोट डालनी की अनुमती देनी चाहिए, अगर मतदाता सूची में गड़बड़ी नहीं हटाई गई, तो क्या ये लोगतंतर के लिए सही ह
03:40सवायूग के बयान के बाद भी विपक्ष शांत होने को तैयार नहीं है, ऐसे में यही लगता है कि बिहार चुनाव का ये मुद्दा और गर्माएगा, चुनावायूग और SIR से जुड़ी ख़बर में फिलहाल एतना ही, अपनी राए कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें