00:00उत्तर प्रदेश के कानपूर से एक वीडियो वाइरल हुआ है, जहां हत्या के प्रयास का आरोपी राहुल राजपूत उर्फ नन्नू के जेल से बाहर आते ही उसके समर्थकों ने वी आईपी अंदाज में स्वागत किया।
00:10नजीराबाद के रंजीत नगर निवासी राहुल सोमवार को जमानत पर बाहर आया। बाहर निकलते ही रोड शो, आतिश बाजी और बाइक रैली का नजारा देखने को मिला। करीब दो दरजन लगजरी गारियों और दोसों से ज्यादा बाइकों का काफिला वी आईपी रो�