00:00वारानसी के कैंट थाना पुलिस और स्टीएफ की सयुक्त कारवाई में एक अवैद असलहा फैक्टरी का खुलासा हुआ है।
00:06फैक्टरी संचालक मिठाइलाल को कैंट रेल्वे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नमबर 9 के पीछे से गिरफतार किया गया।
00:12उसके पास से दो पिस्टल बरामद हुई। पूछताच में पता चला कि वो किराये के मकान में अवैद शस्त्र बनाता है और इन्हें 25 से 7000 रुपिये में बेचता है।
00:21स्टीएफ को जानकारी मिली थी कि वारानसी में अवैद असलहा बनाकर प्रदेश के अन्य जिलो में भेजा जा रहा है। सूत्रों से पता चला कि इस गैंग का एक सदस्य स्टेशन के पास किसी से मिलने वाला है।
00:32टीम ने घेराबंदी कर मिठाइलाल को पकड़ लिया। उसकी निशान देही पर किराए के मकान से भारी मात्रा में हतियार और असलहा बनाने के उपकरण मिले।