लखनऊ ( यूपी ) : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने मस्जिद में सपा की बैठक को लेकर अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा अपने को नमाजवादी पार्टी दिखाने का निरंतर प्रयास करती है और अखिलेश यादव इस कदम के माध्यम से खुद को मौलाना अखिलेश यादव दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने एसआईआर के मामले को लेकर विपक्ष के प्रदर्शन पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद का समय बर्बाद कर रहा है। इस कारण से अखिलेश यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की भविष्य की राजनीति खतरे में पड़ जाएगी।