नई दिल्ली : बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने एसआईआर के मुद्दे पर कहा कि कोई भी देश बेतहाशा अवैध मतदाताओं को नजरअंदाज नहीं कर सकता। इसलिए वैध मतदाताओं की रक्षा और अवैध मतदाताओं को हटाने के लिए ये मुहिम चलाई जा रही है लेकिन विपक्ष अवैध मतदाताओं को बचाने की लगातार कोशिश कर रहा है। कांवड़ यात्रा के दौरान QR कोड लगाए जाने वाले मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल इनकार पर उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रियों की पवित्रता बनाए रखना सबकी नैतिकता है। वहीं उन्होंने अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला।