भारत और ब्रिटेन ने गुरुवार को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानि FTA पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में इस FTA पर हस्ताक्षर किए गए। विदेश में हुए इन हस्ताक्षरों पर भारत के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। बीजेपी के नेता और एक्सपर्ट्स इसे ऐतिहासिक बता रहे हैं।