आणंद, गुजरात: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुक्रवार को आणंद जिले के नावली में नवनिर्मित एनसीसी लीडरशिप एकेडमी का लोकार्पण करेंगे। गुजरात एनसीसी डायरेक्टरेट की यह लीडरशिप एकेडमी आणंद में एनसीसी प्रशिक्षण को नई ऊंचाई प्रदान करेगी। 5 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित एकेडमी के पहले चरण में 200 एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षण की सुविधा है। अधिकारियों के मुताबिक एकेडमी में फायरिंग रेंज से लेकर रॉक क्लाइम्बिंग वॉल, अत्याधुनिक क्लासरूम्स और ड्रिल ग्राउंड तक हर वो सुविधा मौजूद है, जो कैडेट्स को मानसिक, शारीरिक और नेतृत्व कौशल में प्रशिक्षित करेगी।