यूपी में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों को सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे और माफिया करार दे दिया। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों के भेष में ये पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर योगी सरकार के मंत्रियों ने हमला किया है। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान से विपक्ष भी खफा नजर आया और उन्हें ऐसी बयानों से बचने की सलाह दे डाली है।