मुंबई, महाराष्ट्र: मशहूर एक्टर आशुतोष राणा ने IANS के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'हीर एक्सप्रेस'को लेकर कुछ एक्सपीरिएंस शेयर किए। उन्होंने बताया," प्रड्युसर के तौर पर उमेश के साथ मेरी ये दूसरी फिल्म है और निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म।" वहीं फिल्म की टैग लाइन 'ये साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म' पर चर्चा करते हुए उन्होंने आशुतोष ने कहा, ये फिल्म हमारी अभिव्यक्ति का हिस्सा है...अच्छे का कोई पैमाना नहीं होता लेकिन सच्चे का पैमाना जरूर है। उन्होंने कहा, "8 अगस्त 2025 को फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' रिलीज हो रही है, और हम "एश्योर कर रहें कि आप अपने बच्चों, माता-पिता और दादा-दादी के साथ फिल्म को एंजोय कर सकते हैं।"