Payal Malik Apologize:यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने मां काली का रूप धारण करने पर माफी मांगी है। शिवसेना हिंद ने इस पर आपत्ति जताई थी। पायल ने पटियाला के काली माता मंदिर में जाकर माफी मांगी। जिस पर लोगों उनका सपोर्ट किया.Payal Malik's Kali Mata Look Video is backless, she gets emotional and says sorry..