Sawan Shivratri Upay 2025:सावन की शिवरात्रि का खास महत्व है, इस साल यह 23 जुलाई 2025 को मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यता है कि सावन शिवरात्रि पर की गई पूजा-अर्चना और दान का फल महाशिवरात्रि के बराबर मिलता है। इस बार की सावन शिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग, गजकेसरी बुद्धादित्य राजयोग और मालव्य राजयोग बन रहे हैं, बुद्धादित्य राजयोग और मालव्य राजयोग को अत्यंत दुर्लभ और शक्तिशाली योग माना गया है। ऐसे शुभ संयोग 24 साल पहले 2001 में बने थे तब भी सावन की शिवरात्रि बुधवार के दिन ही थी। ऐसे में इस दिन 5 उपाय करने से भक्त के हर संकट दूर हो सकते हैं।Sawan Shivratri Upay 2025: Sawan Shivratri Ki Raat Kare 1 Upay,Hoga Dhan Labh,Santan Prapti,Shigra Vivah...
00:00सावन के शिवरात्री का खास महतु है इस साल ये 23 जुलाई 2025 को मनाय जा रहा है धार्मिक मानेता है कि सावन शिवरात्री पर की गई पूजा अर्चना और दान का फल महा शिवरात्री के बराबर ही मिलता है
00:17अगर आप भी इस साल सावन शिवरात्री का वरत या पूजा करने वाले हैं तो ये आपके लिए बेहद शुबफल दाई है साथ ही आपको बता दे सावन शिवरात्री के दिन और रात किन-किन उपायों को करने से आपके आर्थे पारिवारे और मानसिक दुखों का अंत होगा
00:47जो विवा के कारक ग्रह माने गए हैं वही सावन शिवरात्री के दिन शिवलिंग पर जल के अलावा गन्ने का रस भी चड़ाएं साथी ओम नमश्रवाय मंतर का जब भी करें इसके अलावा आर्थिक तंगी से परिशान है तो सावन शिवरात्री पर चावल जरूर चड़ा
01:17शिवरात्री की रात गाय के कच्चे दूड से भगवान शिव का अभिशेक करें ओम शन शंकराय नमः मंतर का जब करें संतान प्राप्ति के लिए ये उपाय कारगर है वही सावन शिवरात्री पर एक बेल पत्र ले और उस पर चंदन से ओम लिखकर इसे शिवलिंग पर च