Hariyali Amavasya Kab Hai 2025: पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की अमावस्या तिथि 24 जुलाई को तड़के रात 2:28 बजे से शुरू होगी. वहीं. इस तिथि का समापन 25 जुलाई 2025 को दोपहर 12:40 बजे होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, हरियाली अमावस्या 24 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी. इस दिन स्नान-दान और पितृ पूजा आदि के लिए 24 जुलाई का दिन ही उत्तम रहेगा.Hariyali Amavasya Kab Hai 2025: 24 Ya 25 July Sawan Amavasya Date & Time ? According to the Panchang, the Amavasya date of Shravan month will
00:00पवित्र शावन मास को भूलिनात के अराधना के लिए सबसे उत्तम माना गया है इस मास में जो अमावस्या पड़ती है उसे हर्याली अमावस कहा जाता है जो कि सावन श्रिवरात्री के अगले दिन ही आती है
00:14हिंदु धर्म में अमावस्या तिथी को पित्रिकार, पवत्रिस्नान और दान के लिए बेहत फलदाई माना गया है लेकिन इस बार सावन अमावस्या की तिथी को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिती बनी हुई है ऐसे मैं ये जानते हैं कि इस बार सावन या हर्याली अमा�
00:4425 को दोपहर 12 बच कर 40 मिनट पर समाप्त होगी पुदियातिती के आधार पर हर्याली अमावस्या 24 जुलाई को मनाई जाएगी इस दिन स्थान दान और पित्री पूजा आधी करने के लिए उत्तम रहेगा
00:57मैं जोतिश के अनुसार हर्याली अमावस्या पर कई मंगलकारी संयोग भी बन रहे हैं इनमें गुरुपुश्य योग, हर्शन योग, अमरत सद्धी योग, सरवार्त सद्धी योग और शिववास योग भी बन रहा है
01:09अपनी मनोकावना पूरी करने के लिए इस दिन महादेव और माता पारवती की पूजा करने का विधान है
01:16फिल हाल इस वीडियो में इतना ही वीडियो को लाइक और शेयर करें साथी चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें