जैसलमेर पर्यटन के आकर्षण का केंद्र बन चुके सम सेंड ड्यून्स में सैलानियों के वर्ष-दर-वर्ष बढ़ते रुझान के मद्देनजर इस साल कई नए रिसोट्र्स और कैम्प्स के साथ होटल भी जैसलमेर-सम मार्ग पर बन रहे है। इसके साथ ही पहले से इस इलाके में संचालित हो रहे रिसोट्र्स में पर्यटकों के ठहराव की क्षमता में बढ़ोतरी के लिए नए टेंट व कॉटेज का निर्माण भी करवाया जा रहा है। जैसलमेर का पर्यटन सीजन आगामी महीने से विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा। अक्टूबर में जब यह अपने चरम पर होगा, उस समय तक जैसलमेर से सम सेंड ड्यून्स तक के 42 किलोमीटर लम्बे रास्ते में जगह-जगह सैलानियों के ठहराव की सुविधाओं का बंदोबस्त हो जाएगा। आगामी पर्यटन सीजन के मद्देनजर स्थानीय व्यवसायियों व बाहरी निवेशकों की ओर से बड़े स्तर की तैयारियां की जा रही हैं। वर्तमान में सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र से लेकर कनोई और दामोदरा ही नहीं बल्कि मूलसागर तक में अनेक नए रिसोट्र्स और होटलों का निर्माण चल रहा है। ऐसे कम से कम दो दर्जन प्रोजेक्ट प्रगति पर हैं। गत सीजन में करीब 150 रिसोट्र्स-होटल्स आदि जैसलमेर से सम सेंड ड्यून्स तक संचालित हो रहे थे। इनकी संख्या से इस बार बढकऱ 175 तक पहुंचने वाली है। इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य अगले सीजन तक पर्यटकों को आकर्षक और सुविधाजनक प्रवास उपलब्ध कराना है।