राजधानी जयपुर पर आज फिर से मानसूनी मेघ मेहरबान होते दिख रहे हैं। जयपुर में आज सवेरे से काली घटाएं छाई हैं व छिटपुट बारिश भी हो रही है। इससे गुलाबी नगर का मौसम सुहाना हो गया है। कल पड़ी भीषण उमस से आज राहत मिल रही है। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज पूर्वी राजस्थान और मेवाड़ अंचल में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। हाड़ौती अंचल में भी कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।