नीमच, मध्य प्रदेश: देशभर के डाकघर अब डिजिटल इंडिया की मुहिम से जुड़कर हाईटेक होते जा रहे हैं। आधुनिक तकनीक से लैस ये पोस्ट ऑफिस अब पहले से कहीं अधिक तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक बन गए हैं। मध्य प्रदेश के नीमच समेत देशभर में 22 जुलाई से "एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी यानि APT की शुरुआत होने जा रही है। एपीटी के जरिए न सिर्फ पत्र और पार्सल की ट्रैकिंग आसान होगी, बल्कि मनी ट्रांसफर, बीमा और डाक बैंकिंग जैसी सेवाएं भी बेहतर होंगी। नीमच के पॉस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर अमृत लाल खटीक ने जानकारी दी कि आज डाक विभाग डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़कर जनता को उन्नत सेवाएं प्रदान कर रहा है।