उर्फी जावेद एक बार आ गई हैं अपनी Unique ड्रेस के साथ. इस बार उर्फी को अपनी ड्रेस के साथ मिले हैं an extra set of hands, जो उनकी इस ड्रेस को काफी अलग बना रहे हैं। ब्लैक कलर की इस Statue Dress में उर्फी बेहद खूबसूरत और Qnique लग रही हैं. अपनी इस Statue Dress को लेकर उर्फी जहां काफी सुर्खियां बटोर रही हैं तो वहीं उनकी इस ड्रेस ने उन्हें oops Moment का शिकार भी बना दिया है। दरअसल, जब उर्फी अपनी इस ड्रेस में बाहर आईं सभी की निगाहें उन पर टिक गईं लेकिन फिर जैसे ही वो आगे बढ़ीं तो वो disbalance हो गईं।