Patna Paras Hospital Firing: बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की (Patna Hospital Hatyakand) तड़तड़ाहट से दहल उठी। इस बार वारदात को शहर के सबसे प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक, पारस हॉस्पिटल (Paras Hospital) के अंदर अंजाम दिया गया। हथियारों से लैस पांच अपराधी दिनदहाड़े हॉस्पिटल में दाखिल हुए और वहां भर्ती चंदन मिश्रा (Chandan Mishra) नाम के शख्स पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने पूरे बिहार में सनसनी फैला दी है और राज्य की कानून-व्यवस्था (Law and Order) पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
A shocking incident from Patna, Bihar, where five armed assailants entered the well-known Paras Hospital in broad daylight and shot a man named Chandan Mishra dead. This video investigates this brazen crime, the failing law and order situation in Bihar, and uncovers the identity of Chandan Mishra and the potential motives behind his hatya.