Patna Hospital Shooting: पटना (Patna ) के बड़े प्राइवेट अस्पताल के अंदर इलाजरत कैदी चंदन मिश्रा ( Chandan Mishra )को गोली मारने के लिए पांच लोग पहुंचे थे। हथियार लहराते हुए दनादन फायरिंग हुई। जिसमें कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गंभीर रूप से घायल हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं इस वारदात पर कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन से नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया है...साथ ही उन्होंने जंगलराज का खाका गिना दिया है.
((Five people had reached a big private hospital in Patna to shoot Chandan Mishra, a prisoner undergoing treatment. There was continuous firing while brandishing weapons. In which the notorious criminal Chandan Mishra was shot dead. He was admitted to a private hospital in a seriously injured condition, where he died during treatment. As soon as the information about the incident was received, Patna police reached the spot and started investigating. On the other hand, Congress MP Ranjit Ranjan has criticized the Nitish government on this incident... He has also outlined the blueprint of jungle raj.))
00:00देखिए मैंने डीजे की स्टेट्मेंट सुनी और ये बहुती बिहार की दैनिय स्थिती है और वो दैनिय स्थिती को ये मुझे लगता है प्रसाशन भी बता रहा है तो क्या प्रसाशन को सरकार की तरफ से ये इंस्ट्रक्शन मिला हुआ है कि आपको कारवाई नहीं करनी है �
00:30तो इसलिए वो क्राइम करता है एक बात तो क्या बिहार का किसान किसान को आप क्रिमिनल मान रहे हैं आप किसान को मान रहे हैं कि एक तरफ वो खेती करता है धान और गेहूं उप जाता है और दूसरी तरफ जब वो फुरसत में होता है वो क्राइम करता है तो इसका जबाब
01:00जो एक अपरात मुझे लगता है कि पूरे बिहार में इसका कोई माय बाप नहीं बचा है और यह लोग क्या कर रहे हैं क्या सर्वे नहीं करा रहे है इसमें जो खुले आम अभी पहले खेमका का मडर हुआ उसके घर के नीचे उससे पहले उसके बेटे का मडर हुआ और अब य
01:30जो निकल के आएगी आप देखिएगा कि आजकल वो खुद प्रसाशन बोल रहा है कि लोग सुपारी ले ले लेते हैं लड़के स्कूल कॉलेज जा रहे हैं कि अपरात कर रहे हैं पूछिए इसका मतलब आपको मालूम है कि स्कूल के बच्चे और कॉलेज के स्टूडेंट भ
02:00में और हर बच्चे के पॉकेट में है सूखा नशा और उसकी वज़य है कि एक बॉटल अगर देशी या विदेशी 200 से 400 की अभी पता चर रहा है यूपी से 900 रुपए की बॉटल 2000 रुपए की बिक रही है लेकिन सूखा नशा 300 रुपए में छे दिन आपको नशे में रखत
02:3025 साल के सबसे ज़्यादा कोई क्राइम में शामिल है जो जाके क्राइम कर रहा है वो इसी एज के युवावर्ग है तो क्या वज़ा इसकी क्या मुख्यमंत्री को मालूम नहीं है क्या बाजपा को मालूम नहीं है इसके पीछे एक बहुत बड़ा एंगल यह सूखे नशे का
03:00से अधर इंडिया की स्टेट से जो शराब आ रही है अब 900 की शराब में 2000 रुपए मिल रहे हैं क्या पुलिस सर्वे नहीं करा रही है सरकार सर्वे नहीं करा रही है कि पड़ोस का बच्चा और फैमली को खाने को नहीं था और आज उसका बेटा हर दिन 2000 रुपए कमा रहा �
03:30जंगल राज की बात करते हैं इसलिए मैं खुल के बोल रही हूं कि मैं दावा करती हूं कि 2005 से पहले का आप 15-20 साल का डाटा निकालिये 2005 से 2025 का डाटा निकालिये यह महा जंगल राज है अगर उस वक्त 50 क्राइम हुए होंगे तो इस वक्त उसके कंपेर में 1000 क्राइम हो रह
04:00टेप लगवा दिया गया है और यह पूरी मिली भगत से जिसमें सिर्फ और सिर्फ ब्लैक मेलिंग में जो श्राब माफिया और सूखे नशे के माफिया है आज उनका राज बिहार में चल रहा है जिसका यह उधारन है कि खुले आम खुले आम लोग अपरात कर रहे हैं और क