Kanwar Yatra 2025: यूपी की कैराना की समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन...इनका धर्म मुसलमान है ये बात भी सभी जानते हैं...लेकिन ये जो तस्वीरें आप देख रहे हैं...वो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...क्योंकि आपने गौर किया होगा कि मुसलमान होते हुए भी इकरा हसन ने भगवा दुपट्टा ओढ़ रखा है...आज की राजनीति के मुताबिक इकरा हसन के भगवा दुपट्टे वाला ये वीडियो तो वायरल होना ही था...क्योंकि शायद लोगों को एक मुस्लिम नेता के कंधे पर भगवा दुपट्टा रखना हजम नहीं हो रहा है...आखिर ये माजरा क्या है वो भी जान लेते हैं. हमने ये वीडियो ट्विटर अकाउंट से लिया है...ये अकाउंट प्रोफेसर इलाहाबादी का है...अकाउंट का नाम प्रोफेसर नूरुल है...दरअसल इकरा हसन ने भगवा दुपट्टा लपेट कर सरसावा के कांवड़ शिविर में कांवड़ियों की सेवा की और उन्हें खाना खिलाया.
00:19लेकिन भारत की खास कर यूपी की आज की राजनीती में कपड़ा ही सब कुछ है
00:24हरे रंग की पोशाक और सफेद जाली वाली टोपी या भगवा कपड़ा आज की राजनीती इसी के इर्दगिर्द घूम रही है
00:33अब इस तस्वीर को देखिए इनके पहचान नई नहीं है
00:37ये यूपी की कैराना की सामाजवादी पार्टी की सांसद एकरा हसन है
00:41इनका धर्म मुस्लिम है
00:43ये बात भी सभी जानते हैं
00:45लेकिन ये जो तस्वीरें आप देख रहे हैं
00:48वो फिलहाल सोशल मीडिया पर जम कर वाइरल है
00:51आज की राजनीती के मुदाबिक एकरा हसन के भगवा दुपट्टे वाला ये विडियो वाइरल तो हो नहीं था
01:11है एकाउंट का नाम प्रोफेसर नुरूल है तरसल एकरा हसन ने भगवा दुपट्टा लेकर सरसावा के कामड शिवर में कामडियों की सेवा की और उन्हें खाना खिलाया
01:22ये विडियो उसी वक्त रिकॉर्ड किया गया आप तस्वीरों में देखिए कि किस तरह सी कामड शिवर में पहले लोगों से वे मिलती हैं उसके बाद कामडियों को खाना परोस रही है इस पूरे वक्त में वो अपने कंधे पर भगवा दुपट्टा उड़े नजर आई ए
01:52प्रोफेसर अलाबादी ने लिखा कि सपा संसद एक्राहसन जी ने भगवा दुपट्टा लपेट कर सरसावा के कामड शिवर में कावणियों की सेवा की और उन्हें खाना खिलाया एक्राजी ने कहा मैंने यहां धर्म नहीं मानफता देखी एक्राहसन जी एक दूर दर्श
02:22प्राहसन जी जानती हैं कि नफरत के खेत में नफरत की फसल होगेगी और प्रेम के खेत में प्रेम की फसल ये बात भारत की सभी धर्मों,मजभों,्पंथों और जातियों को समझ लेनी चाहिए
02:36कि भारत को मजबूत बनाना है तो पूरे भारत को नफरत छोड़ कर एक होना होगा
02:42हलकि सोशल मीडिया पर कुछ नेगेटिव कॉमेंट्स किये गए
02:45फिर भी एक राहसन का ये वीडियो अपने आपने एक मिसाल है
02:48वो भी तब जब देश की राजनीती मुसलिमों के हारे रंग और हिंदू के भगवा रंग पर तक्रीबंटी की है
02:55एक राहसन के स्वारल वीडियो पर आपकी क्या राय है कॉमेंट सेक्षन आपके लिए है अपने राय जरूर दें