00:00अमेरिका ने पाक समर्थे TRF को घोशित किया आतंक की संगठन, पहलगाम हमले के लिए माना जिम्मेदार, अमेरिकी सरकार ने दिरेजिस्टेंस फ्रंट यानि TRF को विदेशी आतंक वादी संगठन घोशित किया है।
00:10अमेरिकी विदेश मंत्री मारको रुबियों ने इसकी जानकारी दी। रुबियों ने एक बयान में कहा कि TRF को आतंक वादी संगठन घोशित किया जाना।
00:16हमारे राष्ट्रिय सुरक्षाहितों की रक्षा करने और पहलगाम हमले के लिए न्याय के प्रति ट्रंप प्रशासन की प्रतिबधता को दर्शाता है।
00:23पहलगाम की बैसरन घाटी में इस साल 22 अपरैल को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF ने ही ली थी जिसमें पाक समर्थित आतंकियों ने 26 परेटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
00:33TRF पाकिस्तान के आतंकी समूह लशकर ए तयबा का ही मुखोटा संगठन है और कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम देता है।